कैनबरा: इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर हैं. विडोडो का स्वागत ऑस्ट्रेलियाई गवर्नर जनरल डेविड हर्ले ने किया.
हर्ले ने रविवार को कैनबरा में गवर्नर जनरल के निवास पर विडोडो का औपचारिक स्वागत किया.
कैनबरा: इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर हैं. विडोडो का स्वागत ऑस्ट्रेलियाई गवर्नर जनरल डेविड हर्ले ने किया.
हर्ले ने रविवार को कैनबरा में गवर्नर जनरल के निवास पर विडोडो का औपचारिक स्वागत किया.
विडोडो ने अपनी यात्रा इंडोनेशिया द्वारा ऑस्ट्रेलिया के साथ एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते को मंजूरी देने के बाद की है. समझौते के तहत दोनों देशों के बीच निर्यात काफी हद तक टैरिफ मुक्त होगा.
सोमवार को विडोडो ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से मिलेंगे और देश की संसद को संबोधित करेंगे.
पढ़ें-सार्स से भी ज्यादा पहुंचा कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा, संख्या 800 के पार