बीजिंग : हांगकांग में विरोध प्रदर्शन नहीं थमने से बौखलाए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने असंतुष्टों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि चीन को तोड़ने की कोई कोशिश करने वालों की 'हड्डी-पसली तोड़ दी जाएगी. मीडिया में प्रसारित खबरों में सीसीटीवी के हवाले से बताया कि रविवार को नेपाल की राजकीय यात्रा के दौरान उनकी यह टिप्पणी आई.
हांगकांग की कई शांतिपूर्ण रैलियां रविवार को दंगा पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों में बदल गईं. बीजिंग समर्थक मालूम पड़ने वाले सार्वजनिक परिवहन स्टेशनों और दुकानों को नुकसान पहुंचाया गया.
कई इलाकों में रैलियां निकाली गईं और रविवार दोपहर तक एमटीआर -हांगकांग के मेट्रो पर कम से कम 27 स्टेशनों को बंद कर दिया गया.
पुलिस ने कहा कि उन्होंने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए बहुत कम बल प्रयोग किया, लेकिन टेलीविजन फुटेज में नजर आया कि सप्ताहांत में खरीदारी करने वाले लोग भी इस अराजकता की चपेट में आ गये.
अधिकारियों के शॉपिग सेंटर में पहुंच जाने के बाद कुछ चीखते हुए और घायल अवस्था में नजर आए.
पुलिस ने एक शॉपिंग मॉल में प्रदर्शनकारियों के समर्थन में नारे लगा रहे लोगों पर बल प्रयोग किया.