दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

'कम्युनिस्ट इतिहास और मिशन से छेड़छाड़ नहीं सहन करेंगे' - jinping on vilifying communist

चीनी राष्ट्रपति ने प्रशांत महासागर में द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर चीन के प्रतिरोध की भावना की सराहना की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में कम्युनिस्ट पार्टी के शासन के तहत राष्ट्र की कार्यप्रणाली को बदलने की कोशिश का प्रतिरोध किया जाएगा.

jinping-on-change-in-communist-culture-in-china
चीन में कम्युनिस्ट पार्टी के शासन की कार्यप्रणाली को बदलने की किसी भी कोशिश का प्रतिरोध होगा :

By

Published : Sep 4, 2020, 12:14 PM IST

बीजिंग :चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि देश में कम्युनिस्ट पार्टी के शासन के तहत राष्ट्र की कार्यप्रणाली को बदलने की किसी भी कोशिश का इसके सभी 1.40 अरब नागरिक प्रतिरोध करेंगे.

उन्होंने प्रशांत महासागर में द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर चीन के प्रतिरोध की भावना की सराहना की.

शी ने युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों और नागरिकों को समर्पित स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किया और एक मिनट का मौन रखा.

उन्होंने कहा, 'चीन के लोगों ने युद्ध के दौरान दुनिया को अपनी देशभक्ति, राष्ट्रीय स्वरूप,बहादुरी और मजबूत इच्छा शक्ति दिखाई थी. '

पढ़ें :चीन के राष्ट्रपति ने 'नया समाजवादी तिब्बत' बनाने का किया आह्वान

उन्होंने कहा, 'चीन के लोग कम्युनिस्ट पार्टी के इतिहास, इसके स्वरूप और इसके मिशन को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति या ताकत को नहीं बख्शेंगे.'

अमेरिका के बढ़ते राजनीतिक एवं आर्थिक दबाव का चीन के सामना करने और भारत से लगी सीमा पर गतिरोध तथा उसकी आर्थिक एवं क्षेत्रीय महत्वाकांक्षा को यूरोपीय देशों एवं दक्षिण एशियाई देशों से लगे झटके के बाद शी की यह टिप्पणी आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details