हांगकांग : हांगकांग में लोकतंत्र के बड़े समर्थक और दिग्गज मीडिया कर्मी जिमी लाई को अदालत ने बृहस्पतिवार को धोखाधड़ी के आरोप के एक मामले में जमानत देने से इनकार कर दिया.
पुलिस के अनुसार लाई उन 10 लोगों में शामिल हैं, जिन्हें 10 अगस्त को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के उल्लंघन और किसी विदेशी देश के साथ मिलीभगत के संदेह में गिरफ्तार किया गया था.
नेक्स्ट डिजिटल के संस्थापक लाई को तब जमानत पर रिहा कर दिया गया था, लेकिन पुलिस ने अक्टूबर में उनकी कंपनी के कार्यालय में छापेमारी की और वहां से कुछ दस्तावेज ले गई.