काठमांडू :नेपाल के दूरदराज वाले इलाके में हुए सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हुई है. हादसा काठमांडू से लगभग 600 किलोमीटर दूर हुआ है. पुलिस के मुताबिक, पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जीप के चालक की मौत धनगढ़ी अस्पताल ले जाते वक्त हुई.
पुलिस ने बताया कि जीप अनियंत्रित होने के बाद पर्वतीय सड़क से करीब 300 मीटर की गहराई में जा गिरी. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना पश्चिमी नेपाल के दूरदराज वाले इस जिले के दशरथचंद नगर पालिका-4 (Dasharathchand Municipality-4 ) में रविवार रात को हुई.
जीप देहिमदाऊ से नगरपालिका के सिमायाल जा रही थी जो काठमांडू से 600 किलोमीटर पश्चिम में पड़ता है.