दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जापान के गश्ती पोत से टकराई उत्तर कोरिया की नौका - इशिकावा प्रांत के नोटो प्रायद्वीप

जापान सागर में जापानी गस्ती और उत्तर कोरियाई पोत आपस टकराव हो गया है. जिसके बाद उत्तर कोरियाई पोत में जलभराव हो गया. इसके चलते इसमें सवार लोग असुरक्षित हो गए. जानें क्या है पूरा मामलाय....

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Oct 7, 2019, 3:15 PM IST

तोक्योः जापान सागर में उत्तर कोरिया की एक नौका एक जापानी मत्स्य एजेंसी के गश्ती पोत से टकरा गई जिसके कारण उत्तर कोरिया के करीब 20 लोग नौका से गिर गए.

जापान के तटरक्षक प्रवक्ता काजुमा नोहारा ने कहा, हम बचाव नौकाओं और विमान को भेज रहे हैं, लेकिन हमारे पास कोई और जानकारी नहीं है.

ऐसा माना जा रहा है कि उत्तर कोरियाई नौका मछली पकड़ने वाली नौका थी. टकराने के बाद उत्तर कोरिया नौका कथित रूप से पलट गई. चालक दल के सदस्यों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.

नोहारा ने कहा कि मध्य जापान के इशिकावा प्रांत के नोटो प्रायद्वीप से करीब 350 किलोमीटर पश्चिमोत्तर में यह टक्कर हुई.
उन्होंने कहा कि मछली पकड़ने वाली उत्तर कोरिया की कई नौकाओं की अवैध रूप से मछलियां पकड़ने संबंधी रिपोर्ट के बाद हालिया वर्ष में 'हमने मत्स्य एजेंसी के सहयोग से इस जल क्षेत्र के आस-पास गश्त बढ़ा दी है'.

ये भी पढ़ें ः नकाब पर प्रतिबंध मामलाः पहली बार अदालत में पेश हुए हांगकांग के प्रदर्शनकारी, जमानत

मछलियां पकड़ने वाली उत्तर कोरिया की दर्जनों नौकाएं हर साल जापान तट पर बह जाती हैं. कई नौकाएं तकनीकी गड़बड़ी का शिकार हो जाती है या उनमें ईंधन खत्म होने समेत कई समस्याएं पैदा हो जाती हैं और उनके पास मदद की अपील करने के माध्यम भी कम है.

उत्तरी जापान में लकड़ी की एक छोटी नौका से 2018 में 10 उत्तर कोरियाई लोगों को बचाकर उन्हें उनके देश वापस भेजा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details