दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोविड-19 : पर्यटकों की भीड़ रोकने के लिए लाखों ट्यूलिप फूलों को कुचला गया - coronavirus

जापान के एक पार्क में लोगों की भीड़ जमा न हो इसके लिए लाखों की संख्या में खिले हुए ट्यूलिप के फूलों को उखाड़ दिया गया. हालांकि, लोग फूलों को देखकर इकठ्ठा हो रहे हैं, जिससे सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

japan rips tulips to prevent crowds amid corona
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 20, 2020, 4:23 PM IST

टोक्यो : जापान के एक पार्क में लोगों की भीड़ जमा न हो इसके लिए लाखों की संख्या में खिले हुए ट्यूलिप के फूलों को उखाड़ दिया गया.

हर वर्ष ये फूल पूर्वी तोक्यो के सकुरा शहर के वार्षिक उत्सव के आकर्षण का केंद्र होते हैं लेकिन इस बार कोरोना वायरस महामारी के कारण इस समारोह को रद कर दिया गया है.

हालांकि, लोग फूलों को देखकर इकठ्ठा हो रहे हैं, जिससे सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं हो पा रहा है.

इस बारे में पार्क की निगरानी के लिए कार्यरत अधिकारी ताकाहीरो कोगो ने कहा, 'हम भी चाहते थे कि अधिक से अधिक लोग इन फूलों को देखें लेकिन इस समय मानव जीवन को खतरा है. यह बहुत मुश्किल फैसला है लेकिन हमें यह करना पड़ रहा है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details