तोक्यो :जापान की एक अदालत ने हिरोशिमा में 1945 में अमेरिका के परमाणु बम हमले के बाद हुई रेडियोधर्मी 'काली बारिश' के पीड़ितों को पहली बार मान्यता दी है. अदालत ने सरकार को बम हमले के दूसरे पीड़ितों की तरह ही उन्हें भी सरकारी चिकित्सा सुविधा का लाभ देने का निर्देश दिया है.
हिरोशिमा जिला अदालत ने कहा कि सरकार द्वारा चिन्हित इलाके से बाहर रहने वाले 84 शिकायतकर्ता भी विकिरण से प्रभावित हुए थे. इस वजह से वे बीमार पड़ गए और उन्हें भी परमाणु बम हमले के पीड़ित के तौर पर मान्यता मिलनी चाहिए. ज्यादातर याचिकाकर्ताओं की उम्र 70 साल से अधिक हो चुकी है और उनमें से कुछ 90 साल के बुजुर्ग हैं. शहर में अमेरिकी बमबारी के 75 साल पूरे होने के कुछ दिन पहले यह फैसला आया है.