नई दिल्ली :जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भारत दौरे पर आएंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के आमंत्रण पर जापान के पीएम फुमियो किशिदा 14वें भारत-जापान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए नई दिल्ली आएंगे. बागची ने बताया कि जापान के प्रधानमंत्री 19 से 20 मार्च तक भारत दौरे पर रहेंगे.
बागची ने कहा कि इस शिखर बैठक में दोनों पक्षों को द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयमों की समीक्षा करने और इसे और आगे बढ़ाने के रास्तों पर विचार करने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान दोनों नेता साझा हितों से जुड़े क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय विषयों पर विचारों का आदान प्रदान करेंगे.
इसके अलावा विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार की सप्ताहिक प्रेस वार्ता में यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन 21 मार्च को डिजिटल शिखर सम्मेलन करेंगे. बता दें कि मॉरिसन और पीएम मोदी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. दोनों के बीच पर्सनल बॉन्डिंग भी काफी अच्छी देखी गई है.