दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जापान के विदेशी व्यापार में आई तेजी, निर्यात में 35 प्रतिशत का उछाल

कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से उबरने के साथ ही दुनिया भर में व्यापार की मांग तेज हुई है, जिसका फायदा जापान को मिला है. जापान की सरकार ने बताय उसके यहां निर्यात में 35 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है.

By

Published : Aug 18, 2021, 4:41 PM IST

जापान वित्त मंत्री
जापान वित्त मंत्री

टोक्यो : कोरोना महामारी के चलते दुनिया के सभी देशों के व्यापार में काफी प्रभाव देखने को मिला है. लेकिन इस बीच जापान की सरकार ने कहा कि जुलाई 2021 में इससे पिछले साल की तुलना में निर्यात 37 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से उबरने के साथ ही दुनिया भर में व्यापार की मांग तेज हुई है, जिसका फायदा जापान को मिला है.

जापान के वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक समीक्षाधीन अवधि में आयात में 28.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. इस तरह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में लगातार दूसरे महीने व्यापार अधिशेष की स्थिति रही.

इसे भी पढ़े-नागरिकों को 'सुरक्षित जाने' देने पर राजी हुआ तालिबान : व्हाइट हाउस

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक जापान का निर्यात अमेरिका, एशिया और यूरोप में बढ़ा, जबकि ब्राजील, बेल्जियम और कुवैत से आयात में बढ़ोतरी हुई है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details