टोक्यो : जापान ने मंगलवार को कहा कि वह अमेरिका सहित दुनिया के एक-तिहाई से अधिक लोगों पर प्रतिबंध लगाएगा, ताकि देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके. जापान ने अपनी यात्रा चेतावनी के स्तर को बढ़ा दिया, जिसमें किसी भी परिस्थिति में कुछ क्षेत्रों में यात्रा न करने की सलाह दी गई है.
विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'अमेरिका, कनाडा, दक्षिण कोरिया, चीन, इक्वाडोर, डोमिनिक गणराज्य, चिली, पनामा, ब्राजील, बोलीविया, ब्रिटेन और ग्रीस सहित 49 देशों के लिए मंगलवार को अलर्ट बढ़ाया गया था, जहां जापान उन यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगाएगा जो जापानी नहीं हैं.'
इस तरह से जापान ने इसे बढ़ाकर 73 देशों तक कर दिया है, जो दुनिया के एक-तिहाई से अधिक है, जिनमें स्पेन, इटली, जर्मनी, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और ईरान शामिल हैं. जापान ने सभी लोगों से यात्रा नहीं करने का आग्रह किया.