नई दिल्ली :अफगानिस्तान में तेजी से बदल रहे घटनाक्रम, विशेषकर तालिबान के 15 अगस्त को देश पर कब्जा करने के बाद, भारत सभी प्रमुख देशों के साथ लगातार संपर्क में बना हुआ है. ब्रिटिश विदेश मंत्री से बात करने के बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट किया, 'ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब से फिर से बात करके अच्छा लगा। बातचीत अफगानिस्तान से संबंधित घटनाक्रम पर केंद्रित थी.'
जयशंकर और राब के बीच बातचीत अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान से अपनी सेना की वापसी को पूरा करने के एक दिन बाद हुई. अमेरिका ने अफगानिस्तान में दो दशक तक चले अपने युद्ध को समाप्त कर दिया है.
इससे पहले विदेश मंत्री ने 25 अगस्त को भी राब से अफगानिस्तान के संकट पर बात की थी.
जयशंकर ने बुधवार को ओमान के विदेश मंत्री सैयद बद्र अलबुसैदी से भी बात की. जयशंकर ने ट्वीट किया, 'ओमान के विदेश मंत्री बद्र अलबुसैदी से बात करके अच्छा लगा। अफगानिस्तान और कोविड पर चर्चा की.'