दिल्ली

delhi

जयशंकर ने गोटाबाया से की भेंट, 29 को भारत आएंगे श्रीलंकाई राष्ट्रपति

By

Published : Nov 19, 2019, 8:06 PM IST

Updated : Nov 20, 2019, 10:07 PM IST

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर मंगलवार को श्रीलंका पहुंचे. उन्होंने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे से मुलाकात की. जानें पूरा विवरण...

गोटाबाया राजपक्षे से मिले एस जयशंकर

कोलंबो : भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर मंगलवार को श्रीलंका पहुंचे. श्रीलंका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.

जयशंकर ने इस दौरान राष्ट्रपति गोटाबाया को पीएम मोदी द्वारा भेजा गया संदेश दिया. पीएम मोदी ने राजपक्षे को साझा शांति, प्रगति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए साझेदारी का संदेश भेजते हुए उन्हें 29 नवम्बर को भारत आने का न्यौता भेजा था, जिसे राजपक्षे ने स्वीकार कर लिया है.

बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में श्रीलंका पोडुजना पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार गोटाबाया राजपक्षे ने बड़ी जीत हासिल की. उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार सजीत प्रेमदासा को 13 लाख से अधिक मतों से पराजित किया.

गोटाबाया की जीत पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी थी और दोनों देशों और नागरिकों के बीच घनिष्ठ और भ्रातृ संबंधों को मजबूत करने के लिए और शांति, समृद्धि के साथ ही क्षेत्र में सुरक्षा के लिए मिलकर काम करने की आशा जतायी थी.

Last Updated : Nov 20, 2019, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details