दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दुबई : दिवाली में पटाखे बेचने पर जुर्माना, जेल - पटाखे बेचने पर जेल

दुबई में दिवाली के मौके पर पटाखे बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अगर कोई व्यक्ति पटाखे बेचते हुए पाया जाता है तो उसे तीन महीने की जेल या फिर पांच हजार रुपये जुर्माना देना पड़ सकता है. पढ़ें विस्तार से...

कॉन्सेप्ट फोटो

By

Published : Oct 27, 2019, 8:08 AM IST

दुबई : दिवाली के मौके पर दुबई में अगर कोई पटाखे बेचते हुए पकड़ा गया तो उसे तीन महीने तक की जेल हो सकती है या 5,000 रुपये जुर्माने के रूप में देना पड़ सकता है. एक मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है.

स्थानीय अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि दुबई पुलिस ने इस बात पर गौर फरमाया है कि लोगों के बीच जागरूकता के चलते यह काफी हद तक नियंत्रण में है.

इवेंट ऑर्गेनाइजर्स को पटाखों का इस्तेमाल करने के लिए दुबई पुलिस और दुबई नगर पालिका से पूर्व अनुमति लेने की जरूरत होगी.

पिछले कुछ सालों में, दुबई नगर पालिका निरीक्षक दीवाली के दौरान पटाखों की अवैध बिक्री पर रोक लगाने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं.

पुलिस ने गौर फरमाया कि पटाखों से लोगों और संपत्तियों, दोनों को नुकसान पहुंच सकता है और इसके साथ ही साथ, इससे पर्यावरण भी दूषित होती है.

पहले ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां इस नियम का उल्लंघन करने वालों को सीधे अदालत भेज दिया गया है.

साल 2015 में, पुलिस ने 23 टन पटाखे जब्त किए थे, 2014 में 25 टन और 2013 में 13 टन पटाखे जब्त किए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details