दुबई : दिवाली के मौके पर दुबई में अगर कोई पटाखे बेचते हुए पकड़ा गया तो उसे तीन महीने तक की जेल हो सकती है या 5,000 रुपये जुर्माने के रूप में देना पड़ सकता है. एक मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है.
स्थानीय अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि दुबई पुलिस ने इस बात पर गौर फरमाया है कि लोगों के बीच जागरूकता के चलते यह काफी हद तक नियंत्रण में है.
इवेंट ऑर्गेनाइजर्स को पटाखों का इस्तेमाल करने के लिए दुबई पुलिस और दुबई नगर पालिका से पूर्व अनुमति लेने की जरूरत होगी.