येरूशलमः शुक्रवार को पश्चिमी तट पर इजरायली बस्ती डोलेव के समीप हुए बम धमाके में गंभीर रुप से घायल एक 17 वर्षीय लड़की की मौत हो गई. घटनास्थल का इजरायली सैनिकों की एक टुकड़ी ने निरक्षण किया. इस दौरान इजरायली सैनिकों ने ड्रोन का प्रयोग किया और फिलीस्तीन मोटर चालकों को इजरायली बस्ती डोलेव के पास रोक कर बातचीत की.
बता दें की शुक्रवार को इजरायली बस्ती डोलवे के पास शुक्रवार को एक बम विस्फोट हो गया था, जिसमें किशोरी के साथ उसके पिता 46 और भाई 21 घायल हो गए थे. किशोरी की हालत गंभीर बनी हुई थी. तीनों को प्राथमिक इलाज के लिए जे जाया गया था. बाद में किशोरी रीना शर्ब की मौत हो गई.