दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इजरायली बस्ती के समीप देशी बम विस्फोट, सैनिकों ने घटना स्थल किया मुआयना - Israeli troops in WBank

शुक्रवार को पश्चिमी तट पर इजरायली बस्ती में हुए बम धमाके में घायल एक किशोरी रीना शर्ब की मौत हो गई. इसके बाद इजरायली सैनिकों नें यहां का जायजा लेते हुए देखा गया. पढ़ें पूरी खबर...

इजरायली बस्ती डोलेवे के समीप बम धमाका

By

Published : Aug 25, 2019, 1:36 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 4:23 AM IST

येरूशलमः शुक्रवार को पश्चिमी तट पर इजरायली बस्ती डोलेव के समीप हुए बम धमाके में गंभीर रुप से घायल एक 17 वर्षीय लड़की की मौत हो गई. घटनास्थल का इजरायली सैनिकों की एक टुकड़ी ने निरक्षण किया. इस दौरान इजरायली सैनिकों ने ड्रोन का प्रयोग किया और फिलीस्तीन मोटर चालकों को इजरायली बस्ती डोलेव के पास रोक कर बातचीत की.

बता दें की शुक्रवार को इजरायली बस्ती डोलवे के पास शुक्रवार को एक बम विस्फोट हो गया था, जिसमें किशोरी के साथ उसके पिता 46 और भाई 21 घायल हो गए थे. किशोरी की हालत गंभीर बनी हुई थी. तीनों को प्राथमिक इलाज के लिए जे जाया गया था. बाद में किशोरी रीना शर्ब की मौत हो गई.

खबरों के अनुसार बम बिस्फोट इजरायली बस्ती के झरने के पास हुआ. बम विस्फोट कैसे हुआ? अभी तक मालूम नहीं है . इजरायली इस हमले का आरोप फिलिस्तीनी आतंकवादियों पर लगा रहा है.

इजरायली सैनिकों की टुकड़ी घटना स्थल का जायजा लेने पहुंची

पढ़ेंःअमेजन आग: जनजातीय प्रमुख ने ब्राजील राष्ट्रपति पर साधा निशाना

गौरतलब, हाल के दिनों में पश्चिम क्षेत्र में तनाव बढ़ रहा है. इजरायल और फिलीस्तीन के बीच पवित्र येरुशलम में तेल को लेकर विवाद देखा गया है. यह झड़पे फ्लैश प्वाइंट पर हुई, जिसे 11 अगस्त को यहूदियों ने टेम्पल माउंट और नोबल अभ्यारण कहा है, क्योंकि यहूदियों की छूट्टियां इससे मेल खाती है.

Last Updated : Sep 28, 2019, 4:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details