यरुशलम :इजरायल की पुलिस ने केंद्रीय येरुशलम के एक चौक पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को बलपूर्वक हटा दिया है.
इस दौरान हजारों प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. इसके अलावा उन्होंने इजरायली झंडे फहराए और नारे लगाते हुए नाराज लोगों ने नेता से पद छोड़ने का आह्वान किया.
बता दें कि एक सप्ताह में हजारों लोग नेतन्याहू के आवास के बाहर इकट्ठा हो रहे थे.
यह लोग कोरोना वायरस संकट से निपटने में नाकाम होने के चलते पीएम का विरोध कर रहे हैं. इसके अलावा लोग नेतन्याहू पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के मुकदमे को लेकर उनसे पद छोड़ने की मांग कर रहे हैं.
पढ़ें- इजराइल में पीएम के खिलाफ जनाक्रोश, मीडिया पर भड़के नेतन्याहू
इससे पहले अपने खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों को लेकर नेतन्याहू ने प्रदर्शनकारियों को 'अराजकतावादी' और 'वामपंथी' विचारधारा वाले लोग करार दिया था और उन पर एक मजबूत दक्षिणपंथी सरकार को गिराना का आरोप लगाया था .
उल्लेखनीय है कि प्रदर्शन सामान्य तौर पर शांतिपूर्ण रहे हैं. लेकिन कुछ जगहों से प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पों की सूचना है. वहीं कुछ जगहों से सूचना है कि नेतन्याहू समर्थकों के छोटे-छोटे समूहों और घोर दक्षिणपंथी समूहों से जुड़े लोगों ने प्रदर्शनकारियों के साथ मारपीट की है.