दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इजराइल : धर्मस्थल में जमा होने के आरोप में 300 लोग गिरफ्तार - mass gathering in Israel

कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण लगाई गई पाबंदियों का उल्लंघन करने और धार्मिक स्थल पर एकत्रित होने के आरोप में उत्तर इजराइल में पुलिस ने 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया. यहूदी लोग लाग बामोअर अवकाश के दिन माउंट मेरोन में इस धर्मस्थल पर एकत्र होते हैं और जश्न मनाते हैं. पढ़ें खबर विस्तार से....

israeli-police-arrest-over-300-at-mass-gathering-at-shrine
धर्मस्थल में जमा होने के आरोप में 300 लोग गिरफ्तार

By

Published : May 13, 2020, 10:57 AM IST

यरुशलम : उत्तर इजराइल में पुलिस ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण लगाई गई पाबंदियों का उल्लंघन करने और एक धार्मिक स्थल पर एकत्रित होने के आरोप में 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया.

पुलिस ने कहा कि माउंट मेरोन में जगह-जगह अवरोधक लगाने और लोगों के बड़े पैमाने पर एकत्र होने पर पाबंदी के बावजूद सैकड़ों यहूदी आए और उन्होंने वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों पर पथराव किया.

यहूदी लोग लाग बामोअर अवकाश के दिन माउंट मेरोन में इस धर्मस्थल पर एकत्र होते हैं और जश्न मनाते हैं.

पढ़ें :काबुल : अस्पताल पर आंतकी हमला, दो नवजात शिशुओं समेत 14 की मौत

कोविड-19 के प्रकोप के कारण 20 से अधिक लोगों के एक स्थान पर एकत्र होने पर पाबंदी है लेकिन यरुशलम में कई स्थानों पर हजारों लोग एकत्र हुए और उन्होंने जश्न मनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details