दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इजराइल की गाजा पर फिर से एयर स्ट्राइक, कोई हताहत नहीं

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि क्या ये रॉकेट इजराइल पर हमला करने की नीयत (intent to attack israel) से दागे गए थे, क्योंकि हमास अक्सर समुद्र की ओर मिसाइल परीक्षण करता है. शनिवार की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

इजराइल
इजराइल

By

Published : Jan 2, 2022, 9:21 AM IST

यरूशलम : इजराइल की सेना ने रविवार को कहा कि उसने गाजा पट्टी पर विद्रोहियों के ठिकानों पर हमले (Israel's army attacks rebel bases) किए. इससे एक दिन पहले हमास के शासन वाले गाजा पट्टी से इजराइल की ओर दो रॉकेट दागे (air strikes from Gaza Strip) गए थे. दक्षिणी गाजा पट्टी खान यूनिस में रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में तीन बार धमाकों की जोरदार आवाजें सुनी गईं और ऊपर लडाकू विमानों के उड़ने की आवाजें सुनाई दे रही थी. इन हमलों में हताहतों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है.

इजरायली सेना ने कहा कि रॉकेट उत्पादन करने वाली इकाई और हमास की सेना चौकी को निशाना बनाया गया. ये हवाई हमले गाजा की ओर से शनिवार को दो रॉकेट दागे जाने के बाद जवाबी कार्रवाई के तौर पर किए गए। हालांकि ये रॉकेट मध्य इजराइल में भूमध्य सागर में जा कर गिरे थे.

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि क्या ये रॉकेट इजराइल पर हमला करने की नीयत (intent to attack israel) से दागे गए थे, क्योंकि हमास अक्सर समुद्र की ओर मिसाइल परीक्षण करता है. शनिवार की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

गौरतलब है कि सितंबर में एक घटना को छोड़कर मई में इजराइल और हमास के बीच 11 दिन चले युद्ध को समाप्त करने के लिए लागू संघर्ष विराम के बाद से दोनों ओर से कोई सीमा पार रॉकेट हमला नहीं हुआ है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details