येरुशलम :इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में चरमपंथी संगठन हिजबुल्ला के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं. ये हमले हिजबुल्ला द्वारा इजरायली सेना पर किए गए फायरिंग के विरोध में की गई जवाबी कार्रवाई है. इजरायल सैन्य बल के प्रवक्ता ने बताया, इजरायली सेना पर लेबनान की ओर से फायर किए गए, जिसमें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ.
इजरायली सेना ने कहा कि इसकी सेना ने लेबनान की ओर से हुई फायरिंग का करारा जवाब दिया.