दमिश्क : इजराइल के लड़ाकू विमानों ने तटीय शहर लताकिया के बंदरगाह (Latakia port) पर मंगलवार तड़के मिसाइलें दागीं (air strikes). इसकी जानकारी सीरिया की सेना (Syria's army) ने देते हुए कहा कि हमले में किसी की मौत नहीं हुई है.
सीरिया के सरकारी मीडिया ने एक सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया कि बंदगाह पर उस स्थान पर मिसाइलें गिरीं, जहां अनेक कंटेनर रखे हुए थे. हमले से कई कंटेनरों में आग लग गई.
पढ़ें :सीरिया में गैस पाइपलाइन पर हमले के बाद बिजली आपूर्ति प्रभावित
सीरिया के सरकारी टीवी पर बताया गया कि बंदरगाह पर पांच बार धमाकों की आवाज आई. कंटेनर जहां रखे थे, उस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर आग लग गई जिसके बाद दमकल की गाड़ियों को उस ओर भेजा गया.
इस बारे में इजराइल की सेना की ओर से अभी कोई टिप्पणी नहीं की गई है.
बता दें कि लताकिया आयात के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण बंदरगाह है. इससे पहले भी राजधानी दमिश्क के निकट पहुंची इजराइली मिसाइलों को मार सीरिया ने गिराया था. दमिश्क के आसपास के इलाके इन मिसाइलों के निशाने पर थे. हालांकि सीरिया ने इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी जबकि इजराइल की ओर से भी कोई टिप्पणी नहीं आई थी.