यरूशलम : इजराइल की सेना ने कहा है कि वह वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों के घरों की देर रात की जाने वाली निरागनी को बंद करेगी, जो घरों और वहां रहनेवाले लोगों के बारे में सूचना जुटाने पर केंद्रित थी.
सेना विगत में अपनी इस कार्रवाई का यह कहकर बचाव करती रही है कि उग्रवादी समूहों के खिलाफ आवश्यक कदम के रूप में यह खुफिया जानकारी जुटाने के लिए जरूरी है, लेकिन मानवाधिकार समूह इसकी यह कहकर आलोचना करते रहे हैं कि कार्रवाई आम लोगों को डराने के लिए है.
इजराइली सेना ने मंगलवार को कहा कि वह सिर्फ 'अपवादजनक परिस्थितियों को छोड़कर' वेस्ट बैंक में रात में की जाने वाली फिलिस्तीनी घरों की अपनी निगरानी और छापेमारी को बंद करेगी.