यरुशलम : इजराइल (Israel) अपनी आबादी के 85 प्रतिशत वयस्कों का टीकाकरण कर पांबदियों को हटा चुका है, लेकिन टीके (vaccine) की खुराक पश्चिमी तट और गाजा में रह रहे 45 लाख फिलस्तीनियों से साझा नहीं करने पर आलोचना का सामना कर रहा है. इस समझौते की घोषणा इजराइल की नयी सरकार ने की जिसने रविवार को ही सत्ता संभाली थी.
फाइजर टीके की खुराक पीए को करेगी हस्तांतरित
इजराइली सरकार ने कहा कि वह फाइजर टीके की खुराक पीए को हस्तांतरित करेगी जिनके इस्तेमाल की मियाद (एक्सपायरी डेट) जल्द समाप्त हो रही है. इसके बदले में फिलस्तीन प्राधिकरण (पीए) इतनी ही संख्या में टीके की खुराक सितंबर या अक्टूबर में दवा कंपनियों से मिलने पर इजराइल को हस्तांतरित करेगा. इजराइल ने दुनिया के सबसे सफल टीकाकरण अभियान को अंजाम दिया है और अब वहां स्कूल और कारोबार पूरी तरह से खुल गए हैं.
मास्क पहनने की भी अनिवार्यता समाप्त कर दी गई
इस सप्ताह अधिकारियों ने यहां सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने की भी अनिवार्यता समाप्त कर दी जो कोविड-19 की वजह से लागू आखिरी पाबंदी थी.अधिकार समूहों का कहना है कि इजराइल ने इलाके पर कब्जा किया है और इसलिए फिलस्तीनियों को टीका मुहैया कराने की जिम्मेदारी उसकी है. हालांकि, इजराइल ने इस तरह की जिम्मेदारी से इनकार करते हुए वर्ष 1990 में फिलस्तीन के साथ हुए अंतरित शांति समझौते को रेखांकित किया है.