दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इजरायल : बेनी गैंट्ज का अगली सरकार के गठन का संकल्प - बेनी गैंट्ज़

इजराइल के तीन मुख्य टीवी न्यूज चैनलों पर एग्जिट पोल के नतीजों में विरोधाभास दिखा, जिसमें एक पोल में गैंट्ज की ब्लू एंड व्हाइट पार्टी को शानदार जीत के संकेत मिले, जबकि अन्य दो ने बराबरी दिखाया.

बेनी गैंट्ज

By

Published : Apr 10, 2019, 1:01 PM IST

Updated : Apr 10, 2019, 1:14 PM IST

तेल अबीव: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और एक मध्यमार्गी पार्टी के नेता बेनी गैंट्ज, दोनों ने मंगलवार रात को चुनाव में करीबी लड़ाई में जीत का दावा किया, बावजूद इसके एक्जिट पोल में कोई स्पष्ट विजेता नहीं दिखा.
इजराइल के तीन मुख्य टीवी न्यूज चैनलों पर एग्जिट पोल के नतीजों में विरोधाभास दिखा, जिसमें एक पोल में गैंट्ज की ब्लू एंड व्हाइट पार्टी को शानदार जीत के संकेत मिले, जबकि अन्य दो ने बराबरी दिखाया.

पढ़े- दक्षिण चीन सागर में तनाव के बीच फिलीपीन पहुंचे रूसी नौसेना के कप्तान

गैंट्ज़ ने तेल अवीव में अपनी नवगठित सेंट्रिस्ट पार्टी ब्लू एंड व्हाइट के मुख्यालय में कहा, "इजरायल के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है. इस दौरान उनके सैकड़ों समर्थक खुशी में नारेबाजी कर रहे थे 'अगला प्रधानमंत्री आ रहा है.

देखें वीडियो.
उन्होंने कहा, मैं सभी का प्रधानमंत्री बनूंगा ना कि सिर्फ मुझे वोट देने वालों का. हम सभी को यह सोचने की जरूरत है कि हम एक साथ कैसे काम कर सकते हैं, हम कैसे सभी को चर्चा में शामिल कर सकते हैं.

गैंट्ज के बयान के बाद चैनल 12 टीवी समाचार, इजरायल के सबसे ज्यादा रेटिंग वाले टीवी स्टेशन पर एग्जिट पोल आया, जिसमें दिखाया गया कि उसने 37 सीटें जीती हैं जबकि नेतन्याहू 33 सीटों के साथ पिछड़ गए.

उन्होंने अगली सरकार गठन करने का वादा करते हुए कहा, हम इजरायल की सेवा के लिए बेंजामिन नेतन्याहू को धन्यवाद देना चाहते हैं.

गैंट्ज़ ने कहा, "मतदाताओं की इच्छा का सम्मान किया जाना चाहिए.

Last Updated : Apr 10, 2019, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details