यरुशलम : यहूदी लोगों के लिए 3,000 से अधिक आवासीय इकाइयों के निर्माण की योजना को आगे बढ़ाने के बाद इजराइल ने सोमवार को कब्जे वाले वेस्ट बैंक में करीब 1,300 फलस्तीनी मकानों को मंजूरी दी.
इजराइल सरकार का कहना है कि वह बस्तियों का विरोध करने वाले अमेरिका के साथ टकराव को कम करने और विभिन्न दलों वाले अपने देश के सत्तारूढ़ गठबंधन के भीतर तनाव को कम करने के उद्देश्य से एक उदारवादी दृष्टिकोण अपना रही है.
फलस्तीनियों और अधिकार समूहों का कहना है कि नए मान्यता प्राप्त मकान इजराइल के नियंत्रण वाले वेस्ट बैंक के 60 प्रतिशत हिस्से में जरूरत के केवल एक छोटे से हिस्से को पूरा करते हैं. फलस्तीनी निर्माण के लिए सैन्य परमिट शायद ही कभी दिए जाते हैं और अनधिकृत संरचनाओं को अक्सर ध्वस्त कर दिया जाता है.