तेलअवीव : इजरायल ने एहतियात के तौर पर देश के दक्षिण में मिसाइलों की तैनाती की है. शनिवार को इलियट के इजरायली रेड सी रिसॉर्ट की सड़कों पर बैलिस्टिक मिसाइलों को बाधित करने के लिए डिजाइन की गई पैट्रियट मिसाइलों की बैटरियों और छोटी दूरी की मिसाइलों की आयरन डोम रक्षा प्रणाली को देखा गया था.
इजारयली मीडिया के मुताबिक यह कदम ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या की पहली पुण्यतिथि के मद्देनजर उठाया गया है.
कासिम सुलेमानी ईरान के कुद्स बल के अध्यक्ष थे, जो ईरान के बाहर रिवोल्यूशनरी गार्ड की इकाई की देखरेख करते थे.