बगदाद : उत्तरी इराक के एक गांव में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों के हमले में कुर्दिश बल के एक सदस्य समेत कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी. कुर्दिश मीडिया ने शुक्रवार को यह खबर दी.
सरकारी प्रसारक रूडा ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि यह हमला मखमौर क्षेत्र के एक गांव में बृहस्पतिवार देर शाम को हुआ जिसके बाद कुर्दिश पेशमेर्गा बलों के साथ टकराव पैदा हो गया. मारे गये लोगों में नौ पेशमर्गा एवं तीन नागरिक हैं.