दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इराक के गांव में इस्लामिक स्टेट के हमले में 12 लोग मारे गये - कुर्दिश बल के जवान की मौत

उत्तरी इराक के एक गांव में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों के हमले में कुर्दिश बल के एक सदस्य समेत कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी.

etv bharat
इस्लामिक स्टेट

By

Published : Dec 3, 2021, 5:50 PM IST

बगदाद : उत्तरी इराक के एक गांव में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों के हमले में कुर्दिश बल के एक सदस्य समेत कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी. कुर्दिश मीडिया ने शुक्रवार को यह खबर दी.

सरकारी प्रसारक रूडा ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि यह हमला मखमौर क्षेत्र के एक गांव में बृहस्पतिवार देर शाम को हुआ जिसके बाद कुर्दिश पेशमेर्गा बलों के साथ टकराव पैदा हो गया. मारे गये लोगों में नौ पेशमर्गा एवं तीन नागरिक हैं.

वैसे इस्लामिक स्टेट ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. अन्य ब्योरा भी तत्काल उपलब्ध नहीं है.

पढ़ें -तालिबान ने 100 से अधिक पूर्व पुलिस अधिकारियों को मार डाला या गायब कर दिया: अधिकार समूह

आईएस को 2017 में लड़ाई के मैदान में हरा दिया गया था लेकिन कुर्दिश पेशमर्गा लड़ाकों समेत इराकी सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर हमले किया जाना आम है. कई इलाकों में आतंकी सक्रिय हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details