काबुल : अफगानिस्तान की खुफिया इकाई ने आईएसआई से जुड़े रहे पाकिस्तानी आईएसआईएस आतंकवादी को गिरफ्तार किया है, जो पिछले महीने काबुल में गुरुद्वारा पर हमले का सरगना था. हमले में एक भारतीय नागरिक सहित 27 लोगों की मौत हो गई थी.
टोलो न्यूज ने खबर दी कि आईएसआईएस की खुरासान शाखा के प्रमुख आतंकवादी अब्दुल्ला ओरकजई को शनिवार को कंधार प्रांत में राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) के जटिल अभियान में उसके 19 सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया गया.
एनडीएस ने बयान जारी कर बताया कि पाकिस्तान के अशांत उत्तर- पश्चिमी ओरकजई एजेंसी का निवासी अब्दुल्ला का पाकिस्तान के आतंकवादी समूहों के साथ निकट संबंध था. उसका हक्कानी नेटवर्क और लश्कर ए तैयबा जैसे समूहों से संबंध था.