दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान : बम धमाके में मारा गया प्रतिबंधित इसहाक समूह का कमांडर - इसहाक समूह का कमांडर आदम खान

उत्तरी वजीरिस्तान की कबायली जिले की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू जिला में मोटरसाइकिल बम धमाके में टीटीपी से संबद्ध इसहाक समूह का कमांडर आदम खान मारा गया. इससे पहले भी इलाके में एक आतंकी गतिविधि को नाकाम कर दिया गया था. पढ़ें विस्तारपूर्वक...

ishaq-group-commander-killed-in-pak
पाकिस्तान में इसहाक समूह का कमांडर मारा गया

By

Published : Mar 11, 2020, 6:30 PM IST

पेशावर : तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) से संबद्ध एक प्रतिबंधित समूह का एक प्रमुख आतंकवादी देश के अशांत उत्तर पश्चिमी प्रांत में हुए बम धमाके में मारा गया.

पुलिस ने बताया कि उत्तरी वजीरिस्तान की कबायली जिले की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू जिला में मोटरसाइकिल बम धमाके में टीटीपी से संबद्ध इसहाक समूह का कमांडर आदम खान मारा गया.

पुलिस के अनुसार निशाना बनाकर किए हमले में आदम खान मारा गया. इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें :पाकिस्तान : खैबर पख्तुनख्वा में आतंकवादी गतिविधि नाकाम, एक कर्नल की मौत

नाकाम हुई थी आतंकी गतिविधि
गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान के खैबर पख्तुनख्वा प्रांत में पाकिस्तान सेना ने एक आतंकवादी गतिविधि को नाकाम कर दिया था, लेकिन इस दौरान एक कर्नल की मौत हो गई थी. इस घटना में दो आतंकवादी भी मारे गए थे.

एक विशेष सूचना के आधार पर काम करते हुए खैबर पख्तनुख्वा के डेरा इस्माइल खान जिले के टांक क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों ने अभियान शुरू किया और एक आतंकवादी ठिकाने की घेराबंदी कर दी.

इसके साथ ही आतंकवादी ठिकाने से बड़ी मात्रा में हथियार और आयुध बरामद हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details