दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पूर्व राष्ट्रपति नशीद की हत्या के प्रयास के लिए आईएस से सहानुभूति रखने वाला समूह जिम्मेदार

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद के घर विस्फोट हुआ था. इस मामले में आईएस से सहानुभूति रखने वाला मालदीव का ही एक समूह जिम्मेदार था. पढ़ें पूरी खबर...

president nasheed
president nasheed

By

Published : Jul 27, 2021, 3:26 PM IST

माले : मालदीव की पुलिस के मुताबिक मई में पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद की हत्या की कोशिश के पीछे इस्लामिक स्टेट (आईएस) से सहानुभूति रखने वाला मालदीव का ही एक समूह जिम्मेदार था.

सहायक पुलिस आयुक्त मोहम्मद रियाज ने संवाददाताओं को बताया कि इस मामले में प्रमुख आरोपी, जिसकी पहचान केवल तसलीम के रूप में हुई है, को शनिवार को दक्षिणी अड्डू एटोल में गिरफ्तार किया गया.

पुलिस के अनुसार तसलीम को 2017 में एक अपार्टमेंट में कथित तौर पर बम बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और उस पर मुकदमा भी चलाया गया था, लेकिन वह मामला आगे नहीं बढ़ा और उसे अगले साल ही बिना स्पष्टीकरण के रिहा कर दिया गया.

पढ़ें :-मालदीव पुलिस ने नशीद पर हमले के मुख्य संदिग्ध को किया गिरफ्तार

नशीद छह मई को राजधानी माले में अपने घर के बाहर हुए बम विस्फोट में घायल हो गए थे. जांच के अनुसार बम घर में ही बनाया गया था और उसे पार्किंग में खड़ी हुई एक मोटरसाइकिल में लगाया गया था. इस विस्फोट में ब्रिटेन के एक नागरिक समेत चार अन्य लोग भी घायल हुए थे.

सहायक पुलिस आयुक्त मोहम्मद रियाज ने शनिवार को कहा कि पूर्व राष्ट्रपति की हत्या के प्रयास के मामले में अब तक कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

(एपी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details