कोलंबो: आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने श्रीलंका में हुए सीरियल ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली है. बता दें कि आठ अलग-अलग स्थानों पर हुए धमाकों में 290 लोगों की मौत हुई थी. इन धमाकों में 400 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं.
इससे पहले श्रीलंका के एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि देश में गत रविवार को ईस्टर के मौके पर गिरजाघरों और होटलों को निशाना बनाकर किए गए हमले न्यूजीलैंड में मस्जिदों पर की गई गोलीबारी का बदला थे.
श्रीलंका के रक्षा मंत्री रुवन विजयवर्द्धने ने संसद को संबोधित करते हुए बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि घातक धमाके क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में हुई गोलीबारी का बदला हैं, जिसमें 50 लोगों की जान चली गई थी.
विजयवर्द्धने ने साथ ही बताया कि हमले में घायल 500 में से 375 का इलाज अब भी अस्पताल में जारी है.
बता दें कि श्रीलंका में ईस्टर रविवार के दिन हुए सिलसिलेवार आत्मघाती बम विस्फोटों में अब तक 10 भारतीयों की मौत हो चुकी है. कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने यह जानकारी दी.
इस हमले में सोमवार तक आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी.
उच्चायोग ने एक ट्वीट में कहा, "खेद के साथ पुष्टि करते हैं कि श्रीलंका बम विस्फोटों में दो और भारतीयों ए. मारेगौड़ा और एच. पुट्टाराजू की मौत हो गई है. इस तरह अबतक 10 भारतीयों की मौत हो चुकी है."