बगदादः इराक के आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रभाग (ERD) ने बगदाद के एक गांव से कई लोगों को हिरासत में लिया है. यह कार्रवाई इराकी सेना ने अपने सैन्य अभियान के दूसरे दिन की है. इस बात की जानकारी सेना ने दी.
इराकी सेना ने बताया कि शनिवार को सुरक्षा एजेंसियों और पैरा मिलिट्री बलों के साथ मिलकर दूसरे चरण का अभियान शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य इस्लामिक स्टेट (IS) के संगठनों को बगदाद और उसके आस-पास के इलाकों से खत्म करना है.
बता दें, ये कार्रवाई 'विल टू विक्ट्री' (Will to Victory) अभियान के तहत की गई. इसे दो हफ्तों पहले सीरिया की सीमा के आस-पास के क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया था.