दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इराकी सेना ने शुरू किया IS विरोधी अभियान, कई गिरफ्तार - Iraq against IS

इराक की IS के खिलाफ जंग अभी भी जारी है. इराकी सेना ने बगदाद के पास एक गांव में सैन्य अभियान चलाया. इस दौरान सेना ने कई लोगों को हिरासत में लिया है. पढ़ें पूरी खबर.

बगदाद में सैन्य अभियान को अंजाम देता इराक का ERD

By

Published : Jul 22, 2019, 11:45 AM IST

Updated : Jul 22, 2019, 12:26 PM IST

बगदादः इराक के आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रभाग (ERD) ने बगदाद के एक गांव से कई लोगों को हिरासत में लिया है. यह कार्रवाई इराकी सेना ने अपने सैन्य अभियान के दूसरे दिन की है. इस बात की जानकारी सेना ने दी.

इराकी सेना ने बताया कि शनिवार को सुरक्षा एजेंसियों और पैरा मिलिट्री बलों के साथ मिलकर दूसरे चरण का अभियान शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य इस्लामिक स्टेट (IS) के संगठनों को बगदाद और उसके आस-पास के इलाकों से खत्म करना है.

बगदाद में सैन्य अभियान को अंजाम देता इराक का ERD

बता दें, ये कार्रवाई 'विल टू विक्ट्री' (Will to Victory) अभियान के तहत की गई. इसे दो हफ्तों पहले सीरिया की सीमा के आस-पास के क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया था.

पढ़ें-अमेरिका के विरोध का नहीं हुआ असर, तुर्की ने रूस से खरीदे S-400 मिसाइल

सेना के अधिकारियों ने बताया कि नए लक्ष्य क्षेत्र बगदाद के उत्तर में दीयाला, सलाहुद्दीन और अनबर प्रांतों में हैं.

आपको बता दें कि जुलाई 2017 में इराक ने IS के खिलाफ जीत घोषित कर दी थी. लेकिन चरमपंथी अब उग्रवादियों में बदल गए हैं और देश में घातक हमलों को अंजाम दे रहे हैं.

इराक के आंतरिक मंत्रालय से प्राप्त तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि ERD के सदस्य गांव में घरों की तलाशी कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 22, 2019, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details