तेहरान : ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने तेहरान के मिसाइल कार्यक्रम, क्षेत्रीय प्रभाव व नाभिकीय मुद्दों (nuclear issues) पर वियना (Vienna) में हुई बैठक के बेनतीजा होने पर बुधवार को अमेरिका को 'अडियल' करार दिया.
उनका बयान ऐसे समय आया है जब उनके समर्थन से इब्राहिम रायसी अगले सप्ताह राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं. लेकिन नाभिकीय समझौते पर वियना में बातचीत रुक गई है.
हालांकि रायसी ने कहा है कि वह समझौते पर बातचीत दोबारा शुरू करना चाहते हैं और आर्थिक प्रतिबंध हटाने के बदले यूरेनियम संवर्धन (Uranium Enrichment) को सीमित करने के लिए तैयार हैं लेकिन खामनेई ने अपने बयान में और अधिक कड़ा रवैया अपनाने को कहा है.