दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ईरान के राष्ट्रपति ने की अफगानिस्तान में चुनाव कराने की मांग

ईरान के राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान में जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग की है. ताकि देश का भविष्य निर्धारित हो सके. उन्होंने उम्मीद जताई की अफगानिस्तान में फिर से अमन कायम हो सकेगा.

Iran
Iran

By

Published : Sep 5, 2021, 4:30 PM IST

तेहरान :बीते शनिवार को सरकारी टेलीविजन चैनल से बातचीत में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने कहा कि अफगान लोगों को जल्द से जल्द अपनी सरकार बनाने के लिए वोट देना चाहिए. ताकि वहां अमन चैन कायम हो सके. उन्होंने कहा कि वहां सरकार बननी चाहिए जो जनता के वोटों से चुनी जाए और जनता की हो.

यह भी पढ़ें-अफगानिस्तान में पाक का 'खेला', बरादर को लेकर ISI असहज, आपस में ही उलझा तालिबान

रईसी ने कहा कि इस्लामिक रिपब्लिक ने अफगानिस्तान में हमेशा अमन चाहा है. खून-खराबा तथा अपनों की हत्या बंद होने की दुआ की है और जनता की इच्छा के अनुसार संप्रभुता चाही है. हम अफगान जनता द्वारा चुनी हुई सरकार का समर्थन करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details