तेहरान : ईरान की नौसेना (irans navy) के सबसे बड़े जहाज में ओमान की खाड़ी (Gulf of Oman) में आग लग गई और वह बुधवार को डूब गया. 'द फार्स' और 'तस्नीम' समाचार एजेंसियों ने बताया कि जहाज खर्ग (ship kharg) को बचाने के प्रयास विफल हो गए. इस जहाज का नाम खर्ग द्वीप के नाम पर रखा गया था, जो ईरान का मुख्य तेल टर्मिनल है.
सरकारी मीडिया की खबर के अनुसार आग लगने के बाद जहाज पर सवार 400 सैनिक भाग गए जिनमें से लगभग 20 घायल हो गए. 'फार्स' ने बताया कि युद्धपोत 'खर्ग' को बचाने के प्रयास विफल हो गए. इस जहाज का नाम खर्ग द्वीप के नाम पर रखा गया है जो ईरान का मुख्य तेल टर्मिनल है.
यह जहाज ओमान की खाड़ी में तेहरान से करीब 1,270 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में जास्क बंदरगाह के पास डूब गया.
ईरान में सोशल मीडिया पर चल रही तस्वीरों में जीवनरक्षक जैकेट पहने नौसैनिकों को जहाज से निकलते हुए देखा जा सकता है और उनके पीछे आग नजर आ रही है.
उपग्रह से ली गई तस्वीरों में खर्ग जास्क के पश्चिम में पानी में डूबता दिखा. 'यूएस नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन' के उपग्रहों ने जास्क में एक स्थान पर आग लगते देखी.
खर्ग ईरानी नौसेना के उन चुनिंदा जहाजों में से एक था जो समुद्र में अन्य जहाजों को ईंधन मुहैया कराते हैं. यह भारी माल भी ले जा सकता था और इसमें कई हेलीकॉप्टरों के लिए लॉन्च पैड भी थे. इस जहाज का निर्माण ब्रिटेन में हुआ था और ईरान में 1979 की इस्लामिक क्रांति के बाद लंबी बातचीत कर 1984 में इसे नौसेना में शामिल किया गया था.
ईरानी अधिकारियों ने खर्ग में आग लगने की वजह नहीं बताई है.