दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ईरान अपने संवेदनशील परमाणु स्थलों पर संयुक्त राष्ट्र के कैमरों में नये मेमोरी कार्ड लगाने देगा - असैन्य परमाणु कार्यक्रम के प्रमुख

कूटनीतिक जोर-आजमाइश को टालते हुए ईरान के असैन्य परमाणु कार्यक्रम के प्रमुख मोहम्मद इस्लामी ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के महानिदेशक राफेल ग्रोस्सी के साथ बैठक के घोषणा की कि उनका देश अंतरराष्ट्रीय निरीक्षकों को देश के सभी संवेदनशील परमाणु स्थलों पर निगरानी कैमरों में नये मेमोरी कार्ड लगाने देने और वहां वीडियो रिकार्डिंग जारी रखने देने के लिए सहमत हो गया है.

ईरान
ईरान

By

Published : Sep 12, 2021, 5:47 PM IST

तेहरान : कूटनीतिक जोर-आजमाइश को टालते हुए ईरान के असैन्य परमाणु कार्यक्रम के प्रमुख मोहम्मद इस्लामी ने रविवार को कहा कि उनका देश अंतरराष्ट्रीय निरीक्षकों को देश के सभी संवेदनशील परमाणु स्थलों पर निगरानी कैमरों में नये मेमोरी कार्ड लगाने देने और वहां वीडियो रिकार्डिंग जारी रखने देने के लिए सहमत हो गया है.

इस्लामी ने रविवार को यहां अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के महानिदेशक राफेल ग्रोस्सी के साथ बैठक के बाद इस निर्णय की घोषणा की.

फरवरी महीने से ईरान ने आईएईए निरीक्षकों के निगरानी फुटेज हासिल करने पर पाबंदी लगा रखी है क्योंकि विश्व के साथ तेहरान का परमाणु करार टूट गया है.

इस घोषणा से अब ईरान को इस हफ्ते आईएईए की बोर्ड बैठक से पहले तैयारी करने के लिए कुछ वक्त मिल सकता है. पश्चिमी देश अंतरराष्ट्रीय निरीक्षकों के साथ सहयेाग नहीं करने को लेकर ईरान के विरूद्ध कार्रवाई करने के विषय पर आपस में चर्चा कर रहे हैं.

पढ़ें - तालिबान की 'गैर समावेशी' सरकार का आस्तित्व में बने रहना मुश्किल : विलियम डैलरिम्पल

आईएईए ने पिछले सप्ताह अपनी एक गोपनीय त्रैमासिक रिपोर्ट में सदस्य देशों से कहा था कि फरवरी से उसकी सत्यापन एवं निगरानी गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई हैं कयोंकि ईरान निरीक्षकों को निगरानी उपकरणों का फुटेज नहीं लेने दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details