टोक्यो : जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से यहां मुलाकात के बीच ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने मुलाकात की. इसी बीच उन्होंने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर अंतरराष्ट्रीय परमाणु करार से अमेरिका के कथित रूप से अतार्किक ढंग से हट जाने की निंदा की.
रूहानी की यह यात्रा ईरान में पिछले पेट्रोलियम के दाम में बढ़ोत्तरी को लेकर भयंकर प्रदर्शन के बाद हुई है. अमेरिका ने ईरान पर उसके परमाणु कार्यक्रम को लेकर पाबंदियां लगा दी है, इससे उसकी अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ा है.
रूहानी ने शुक्रवार को कहा, 'मैं एकतरफा और अतार्किक ढंग से (करार से) हट जाने को लेकर अमेरिका की निंदा करता हूं.'
रूहानी दो दशक में जापान की यात्रा करने वाले पहले ईरानी राष्ट्राध्यक्ष बन गए हैं.
उन्होंने कहा, 'मैं आशा करता हूं कि जापान और अन्य देश इस करार को बचाकर रखने की कोशिश करेंगे.'
रूहानी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे का शुक्रवार को बाद में शिखर स्तर की वार्ता और भोज का निर्धारित कार्यक्रम है. हालांकि, वार्ता के बाद दोनों नेताओं का संवाददाताओं को संबोधित करने का कार्यक्रम नहीं है.
पढ़ें :तुर्की के बैंक पर ईरान के खिलाफ लगे अमेरिकी प्रतिबंधों के उल्लंघन का आरोप
अमेरिका ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर केंद्रित अंतरराष्ट्रीय करार से हटने के बाद 2018 में उस पर कड़ी पाबंदियां लगा दी थी.
वैसे ईरान सरकार के प्रवक्ता अली रबीबी ने रूहानी की इस यात्रा के मध्यस्थता पहलू को यह कहते हुए तवज्जो नहीं दिया था कि 'टोक्यो की इस यात्रा का अमेरिका के साथ बातचीत जैसे मुद्दों से कोई लेना देना नहीं है.'