दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

उपग्रह का अंतरिक्ष में सफल प्रक्षेपण, लेकिन कक्षा में नहीं पहुंच पाया : ईरान - without reaching orbit

ईरान ने एक उपग्रह को अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया लेकिन यह कक्षा (ऑर्बिट) तक नहीं पहुंच पाया, लेकिन उपग्रह को कक्षा में स्थापित करने के लिए अपेक्षित गति हासिल नहीं कर सका.

ईरान ने अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया
ईरान ने अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया

By

Published : Feb 9, 2020, 11:55 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 7:45 PM IST

तेहरान : ईरान ने एक उपग्रह को अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया, लेकिन यह कक्षा तक नहीं पहुंच पाया. यह जानकारी सरकारी टेलीविजन ने रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता के हवाले से दी.

मंत्रालय की अंतरिक्ष इकाई के अहमद हुसैनी के हवाले से कहा गया, 'सिमोर्ग (रॉकेट) ने उपग्रह जफर को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया लेकिन उपग्रह को कक्षा में स्थापित करने के लिए अपेक्षित गति हासिल नहीं कर सका.'

ईरान की अंतरिक्ष एजेंसी के प्रमुख मुर्तुजा बेरारी ने कहा कि उसका प्राथमिक मिशन तस्वीरें लेना होगा और ईरान को भूकंप का अध्ययन करने, प्राकृतिक आपदाओं से निपटने एवं अपने कृषि के विकास के लिए ऐसे आंकड़ों की जरूरत है.

एक फरवरी को ईरान की अंतरिक्ष एजेंसी के प्रमुख ने कहा था कि 113 किलोग्राम वजन के उपग्रह जफर (फारसी में इसका मतलब जीत होता है) को सिमोरघ रॉकेट के माध्यम से पृथ्वी से करीब 530 किलोमीटर दूर कक्षा में प्रेक्षपेक्षित किया जाएगा.

अमेरिका ईरान के उपग्रह कार्यक्रम को लेकर अतीत में चिंता जता चुका है. उसने जनवरी, 2019 में वाहक रॉकेट के लांच को 'भड़काऊ' कदम करार दिया था.

Last Updated : Feb 29, 2020, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details