दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ईरान खाड़ी देशों से सैन्य, सुरक्षा समझौतों पर साइन करने के लिए तैयार - Iran ready to sign military security

खाड़ी सुरक्षा के महत्व की ओर इशारा करते हुए ईरानी रक्षा मंत्री अमीर हातमी ने कहा है कि वह ईरान खाड़ी देशों के साथ 'सैन्य और सुरक्षा' समझौतों पर साइन करने के लिए तैयार है.

Iranian Defense Minister Amir Hatami
प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : Oct 20, 2020, 3:27 PM IST

तेहरान : ईरानी रक्षा मंत्री अमीर हातमी ने कहा है कि वह ईरान खाड़ी देशों के साथ 'सैन्य और सुरक्षा' समझौतों पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है.

समाचार एजेंसी के मुताबिक, खाड़ी सुरक्षा के महत्व की ओर इशारा करते हुए, हातमी ने सोमवार को कहा कि इजरायल, संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन के बीच संबंधों के सामान्यीकरण के बाद क्षेत्र में कोई भी खतरा ईरान की सीधी और स्पष्ट प्रतिक्रिया को ट्रिगर करेगा.

पढ़ें -संरा परमाणु निगरानीकर्ता ने ईरान के साथ भरोसे की उम्मीद जताई

ईरान ने बार-बार खाड़ी क्षेत्र की सुरक्षा के लिए क्षेत्रीय सहयोग का आग्रह किया है,वह क्षेत्र में विदेशी सैन्य उपस्थिति को क्षेत्र की असुरक्षा का कारण बताता रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details