दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ईरान ने की अमेरिकी की आलोचना, प्रतिबंध लगाने को 'युद्ध' के बराबर बताया

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Iran President Ebrahim Raisi) ने अमेरिका के द्वारा देश पर लगाए गए प्रतिबंधों की आलोचना की. उन्होंने कहा कि प्रतिबंध लगाना दुनिया के देशों के साथ युद्ध का अमेरिका एक नया तरीका है.

राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी
राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी

By

Published : Sep 22, 2021, 6:50 AM IST

दुबई : ईरान के नये राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Iran President Ebrahim Raisi) ने अमेरिका द्वारा देश पर लगाए गए प्रतिबंधों की आलोचना करते हुए मंगलवार को कहा कि यह 'युद्ध' का एक तरीका है.

संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने पहले सम्बोधन में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने सीधे तौर पर अमेरिका की आलोचना की. उन्होंने कहा, 'प्रतिबंध लगाना दुनिया के देशों के साथ युद्ध का अमेरिका का एक नया तरीका है.'

ये भी पढ़ें - अमेरिका अनवरत युद्ध काल को समाप्त कर 'अनवरत कूटनीति' के युग की शुरुआत कर रहा है: बाइडेन

रईसी ने तेहरान से डिजिटल तरीके से महासभा में अपना संबोधन दिया. ईरान के अलावा कुछ अन्य देशों के नेता भी न्यूयार्क में भौतिक रूप से उपस्थित होने की बजाय अपने देश से महासभा की बैठक में शामिल हुए.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details