दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ईरान का आरोप- कोरोना से संघर्ष के प्रयासों को बाधित कर रहे अमेरिकी प्रतिबंध

ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने अपने समकक्षों को एक पत्र लिखकर कहा है कि अमेरिका द्वारा ईरान पर लगाए प्रतिबंध कोरोना वायरस से लड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों को बाधित कर रहे हैं.

जवाद जरीफ
जवाद जरीफ

By

Published : Mar 15, 2020, 3:47 PM IST

तेहरान : ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिकी प्रतिबंधों के प्रभाव के बारे में लिखा है, जो कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के प्रयासों को बाधित कर रहे हैं.

ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने अपने समकक्षों को एक पत्र लिखकर कहा है कि कोरोना वायरस से लड़ने के प्रयासों को अमेरिकी प्रतिबंध गंभीर रूप से बाधित कर रहे हैं.

पत्र में ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने बताया कि कैसे ईरान में कोविड-19 महामारी से लड़ने के प्रयासों को अमेरिकी प्रतिबंध गंभीर रूप से बाधित कर रहे हैं, जरीफ ने आग्रह किया है कि वे अमेरिका द्वारा ईरान पर लगे प्रतिबंधों का निरीक्षण करें.

उन्होंने आगे कहा, 'निर्दोष लोगों को मरने देना अनैतिक है. वायरस कोई राजनीति या भूगोल नहीं मानते और न ही हमें मानना चाहिए.'

पढ़ें- दुनिया में कोरोना : अब तक 4623 मौतें, सवा लाख संक्रमित

बता दें चीन और स्पेन के बाद ईरान में कोरोना वायरस से सबसे अधिक लोग संक्रमित है. ईरान में अब तक दस हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details