दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ईरानी विदेश मंत्री बोले, परमाणु समझौते पर जल्द विचार करे अमेरिका - ईरानी विदेश मंत्री

ईरान के विदेश मंत्री जरीफ ने जून में ईरान में राष्ट्रपति चुनावों से पहले अमेरिका द्वारा प्रतिबंध हटाने की संभावना जताई. साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका के पास बहुत कम समय है. क्योंकि यहां चुनाव के पहले का माहौल बना हुआ है.

परमाणु समझौते पर जल्द विचार करें बाइडेन
परमाणु समझौते पर जल्द विचार करें बाइडेन

By

Published : Feb 7, 2021, 11:06 AM IST

तेहरान :ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के नए प्रशासन के पास ईरान परमाणु समझौते को फिर से शामिल करने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाने के लिए पर्याप्त समय नहीं है. जरीफ ने कहा है कि समय बहुत कम बचा है और अमेरिका जितनी देरी करेगा, उतना ही उसे नुकसान होगा.

उन्होंने जून में ईरान में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव का हवाला भी दिया है.

जरीफ ने जून में ईरान में राष्ट्रपति चुनावों से पहले अमेरिका द्वारा प्रतिबंध हटाने की संभावना जताई. उन्होंने कहा कि अमेरिका के पास बहुत कम समय है. क्योंकि संसदीय शासन और चुनाव के पहले का माहौल बना हुआ है.

मंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि उन्होंने इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए ईरान और अमेरिका के बीच सीधी बातचीत शुरू करने की कोई जरूरत नहीं महसूस की. लेकिन साथ ही यह टिप्पणी भी की है कि ईरान परमाणु समझौते की बातचीत से पीछे भी नहीं हटा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details