दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ईरान ने नौसेना अभ्यास के दौरान क्रूज मिसाइलें दागी - ओमान की खाड़ी

सरकारी मीडिया की खबर के अनुसार ईरान ने ओमान की खाड़ी में नौसेना अभ्यास के तहत क्रूज मिसाइलें दागीं. ईरान ने अमेरिका के साथ तनाव बढ़ने के बीच ये मिसाइलें दागी हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jan 14, 2021, 5:09 PM IST

तेहरान : ईरान ने ओमान की खाड़ी में नौसेना अभ्यास के तहत बृहस्पतिवार को क्रूज मिसाइलें दागीं. सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी. ईरान ने अमेरिका के साथ तनाव बढ़ने के बीच ये मिसाइलें दागी हैं.

ईरान के सरकारी मीडिया की खबर में कहा गया है कि सतह से सतह पर मार करने वाली क्रूज मिसाइलों ने खाड़ी और हिंद महासागर के उत्तरी हिस्सों में विभिन्न लक्ष्यों को निशाना बनाया.

नौसेना अभ्यास के प्रवक्ता हामजे अली कावीयानी ने कहा, 'दुश्मनों को यह जानना चाहिए कि ईरानी समुद्री सीमा के किसी भी उल्लंघन का जवाब समुद्र तट से और समुद्र से क्रूज मिसाइलों के जरिए दिया जाएगा.'

पढ़ें - पाकिस्तान : गुरुद्वारा ननकाना साहिब तोड़फोड़ मामले में तीन लोग दोषी करार

ईरानी नौसेना द्वारा जारी की गई तस्वीरों में यह प्रदर्शित होता है कि मिसाइलें दागी जा रही हैं और वे अपने लक्ष्य को भेद रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details