दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ईरान ने परमाणु संबंधित प्रतिबंधों को रद करने पर अमेरिका की निंदा की

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसवी ने कहा कि ऐतिहासिक सौदे के तहत शेष प्रतिबंधों को समाप्त करने का अमेरिका का कदम 'संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2231 का उल्लंघन है. जाने क्या है पूरा मामला...

iran-condemns-us-revoke-of-nuke-related-sanctions-waivers
अब्बास मौसवी

By

Published : May 31, 2020, 5:04 PM IST

तेहरान : ईरान के विदेश मंत्रालय ने 2015 के ईरान परमाणु समझौते के तहत प्रतिबंधों को समाप्त करने के हालिया अमेरिकी फैसले की निंदा की.

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसवी ने शनिवार को मीडिया रिपोर्टों के हवाले से कहा कि ऐतिहासिक सौदे के तहत शेष प्रतिबंधों को समाप्त करने का अमेरिका का कदम 'संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2231 का उल्लंघन.' है.

मौसवी ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका के संयुक्त व्यापक योजना (JCPOA) समझौते के तहत ईरान के परमाणु अधिकारों को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करने के मामले में ईरान आवश्यक कानूनी उपाय करेगा.

पढे़ं :ईरान पर पाबंदियां फिर से लागू करने की अमेरिका की कोशिशों का विरोध करेगा रूस

आपको बता दें कि अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने एक बयान में ईरान में परमाणु परियोजनाओं को कवर करने वाले प्रतिबंधों को समाप्त करने की घोषणा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details