दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

शांति पुरस्कार लेने नहीं जाएंगे आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक - peace award

कोरोना महामारी को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक शांति पुरस्कार लेने दक्षिण कोरिया नहीं जाएंगे.

थॉमस बाक
थॉमस बाक

By

Published : Oct 24, 2020, 8:32 PM IST

सोल :अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक कोरोना वायरस महामारी के कारण शांति पुरस्कार लेने दक्षिण कोरिया नहीं जाएंगे. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी.

पिछले महीने बाक को सोल शांति पुरस्कार का विजेता घोषित किया गया था और वह सोमवार को खुद पुरस्कार लेने के लिए जाने वाले थे.

अधिकारी ने बताया कि समारोह की नई योजना के मुताबिक वह इसमें ऑनलाइन तरीके से भाग लेंगे.

आईओसी से जारी बयान के मुताबिक, कोविड-19 के कारण स्विट्जरलैंड और यूरोप की बिगड़ती स्थिति ने यात्रा को और भी कठिन बना दिया है. आईओसी अध्यक्ष, आईओसी और सोल पीस प्राइज कल्चरल फाउंडेशन ने फैसला किया है कि सोमवार को पुरस्कार समारोह में उनकी आभासी (ऑनलाइन तरीके से) भागीदारी होगी.

पढ़ें :-IOC अध्यक्ष थॉमक बाक को मिलेगा सियोल पीस प्राइज

बाक को दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में 2018 शीतकालीन ओलंपिक में अपनी भूमिका के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया किया जा रहा है. उनके प्रयास से दोनों कोरियाई देशों के एथलीट एक साथ आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details