इस्लामाबाद : समंदर में बिछे छह अंतरराष्ट्रीय केबलों में से एक में खराबी आने की वजह से पाकिस्तान में बृहस्पतिवार को इंटरनेट सेवा बाधित हो गई.
पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने कहा, मिस्र में अबू तलत के पास अंतरराष्ट्रीय सबमरीन केबल प्रणाली में बुधवार को खराबी आ गई. उन्होंने कहा कि इससे इंटरनेट की गति कम हुई है और बार-बार कनेक्शन टूटा.
पीटीए ने कहा कि यह खराबी एसईए-एमई-डब्ल्यूई 5 (दक्षिण पूर्वी एशिया-मध्य एशिया- पश्चिमी यूरोप 5) में आई, जिसका संचालन ट्रांस वर्ल्ड एसोसिएट्स (टीडब्ल्यूए) करता है.