नेपिटाव (म्यांमार) : म्यांमार के उत्तर पश्चिम में इंटरनेट शटडाउन का एक साल पूरा हो गया. आज यह दूसरे साल में प्रवेश कर चुका है. म्यांमार की सरकार ने देश के दो राज्यों में पिछले वर्ष 21 जून को इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा दिया था. इस तरह के प्रतिबंध को इंटरनेट ब्लैकआउट कहा जाता है.
बता दें, मानवाधिकार समूहों द्वारा इसे दुनिया का सबसे लंबा इंटरनेट शटडाउन घोषित किया गया है. इस पर संयुक्त राष्ट्र ने भी चिंता जताई है.
जनवरी, 2019 से जातीय रखाइन बौद्धों के लिए अधिक स्वायत्तता के लिए संघर्ष कर रहे एक विद्रोही समूह अरकान सेना (एए) के खिलाफ म्यांमार की सेना को गृहयुद्ध में उलझाया गया है.