बीजिंग : विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस के चलते विमानन प्रतिबंधों के बाद अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस ने चीन के लिए उड़ानों का संचालन फिर से शुरू कर दिया है.
यूरोप के सबसे बड़े एयरलाइन समूह का हिस्सा लुफ्थांसा ने इस हफ्ते उड़ानों को फिर से शुरू किया, जिसका परिचालन फ्रैंकफर्ट और शंघाई के बीच हफ्ते में एक बार होता है.
ग्रेटर चीन के लुफ्थांसा के प्रमुख वेली पोलाट ने कहा कि उम्मीद है कि शंघाई और फ्रैंकफर्ट के बीच उड़ानें केवल लुफ्थांसा ग्रुप कनेक्शन्स से जारी की जा रही हैं, जो आने वाले हफ्तों और महीनों में चीन और हमारे होम मार्केट जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और स्विटजरलैंड में संचालित होंगी.
पढ़ें :भारत-चीन तनाव: चीन से आने वाले हर सामान की हो रही है जांच
बता दें, आठ जुलाई से सियोल से यूनाइटेड एयरलाइंस, सैन फ्रांसिस्को और शंघाई के बीच फिर से शुरू होंगी. अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क और गठबंधनों के संयुक्त उपाध्यक्ष पैट्रिक क्वेले ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका से शंघाई के लिए सेवा फिर से शुरू करना हमारे अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के पुनर्निर्माण में एक महत्वपूर्ण कदम है.