बीजिंग :कोविड-19 महामारी के चलते चीन में छह महीने बाद आज से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन की अनुमति होगी. आधिकारिक आदेश के मुताबिक, चीन के सबसे भरोसेमंद मित्र देश पाकिस्तान समेत आठ देशों से उड़ान को मंजूरी दी गई है.
आदेश के मुताबिक, यह सीधी उड़ाने चीन की राजधानी बीजिंग के लिए आज से शुरू होंगी.
गौरतलब है, कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए शहर में 23 मार्च के बाद से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी गई थी. उड़ानों को फिर से शुरू करना शहर में संक्रमण के सीमित होने का संकेत है.