दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अंतरराष्ट्रीय शेफ फ्लॉयड काडरेज का कोरोना संक्रमण से अमेरिका में निधन - अंतर्राष्ट्रीय शेफ फ्लॉयड काडरेज

न्यूजर्सी के टीवी नेटवर्क के अनुसार भारत में जन्मे अंतरराष्ट्रीय शेफ फ्लॉयड काडरेज का कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका में निधन हो गया है.

शेफ फ्लॉयड काडरेज
शेफ फ्लॉयड काडरेज

By

Published : Mar 26, 2020, 9:16 AM IST

Updated : Mar 26, 2020, 5:00 PM IST

न्यूयार्क : भारत में जन्मे अंतरराष्ट्रीय शेफ फ्लॉयड काडरेज का कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका में निधन हो गया. एवीएस टीवी ने यह जानकारी दी. न्यूजर्सी के टीवी नेटवर्क के अनुसार, उनके परिवार ने बताया कि काडरेज की बुधवार को न्यूयार्क के अस्पताल में मौत हो गई.

काडरेज हंगर इंक के सह-मालिक थे, जिसके अंतर्गत मुंबई में तीन रेस्तरां- बांबे कैंटीन, ओ प्रेडो और बांबे स्वीट शॉप का संचालन होता था.

पढ़ें- प्रधानमंत्री बोले- 18 दिन में महाभारत जीता, 21 दिन में कोरोना से जीतना है

एवीएस टीवी ने कहा कि हंगर इंक ने बयान जारी कर कहा था कि काडरेज न्यूयार्क में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे और उनसे संपर्क करने वाले सभी लोगों को एहतियात बरतने के लिए कहा गया था.

Last Updated : Mar 26, 2020, 5:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details