जकार्ता : इंडोनेशिया में मंगलवार को एक ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया. इस धमाके में भारी मात्रा में पाइरोक्लास्टिक सामग्री निकली और ज्वालामुखी से निकलते धुएं का गुबार आसमान में छह किलोमीटर ऊपर तक उਠ गया.
ज्वालामुखी अनुसंधान एजेंसी ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि जावा के मुख्य द्वीप पर मेरापी पर्वत का विस्फोट इतना भीषण था की ज्वालामुखी की ढलानों से दो किलोमीटर नीचे तक गैस के बादल फैल गए.
एजेंसी ने बताया कि पर्वत के पास रह रहे गांव वालों को उससे कम से कम तीन किलोमीटर दूर रहने की सलाह दी गई है. ज्वालामुखी में विस्फोट से निकली राख से गांवों में कीचड़ की बारिश हुई. लोगों ने बताया कि उन्होंने 30 किलोमीटर दूर से विस्फोट की आवाज सुनी थी.